श्रावस्ती: 350 ग्राम नाजायज चरस (कीमत लगभग ₹ 1 लाख) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

98

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान  के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री प्रवीण कुमार यादव व  क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी श्री इन्द्रसेन सिंह थाना हरदत्तनगर गिरन्ट जनपद श्रावस्ती के नेतृत्व में  थाना हरदत्तनगर पुलिस टीम क्षेत्र भ्रमण के दौरान भैसरी नहर पुल पहुंचा तो भेसरी पुल पर खड़ा एक व्यक्ति था जो पुलिस को देखकर तुलसीपुर की तरफ भागने लगा कि शक होने पर टार्च की रोशनी डालते हुए दौड़ाकर पकड़ लिया गया। जिसका नाम, पता पूछा गया तो वह अपना नाम सोमनाथ उर्फ नरेश पुत्र भरोसे नि0पसियन पुरवा दाoददौरा थाना हरदत्त नगर गिरंट जनपद श्रावस्ती बताया  तथा जामातलाशी से इसके पास से काली पालीथीन में लिपटा चरस बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हरदत्तनगर गिरंट पर मु0अ0स0 0251/2023 धारा 8/20 NDPS Act. पंजीकृत किया गया |

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
सोमनाथ उर्फ नरेश पुत्र भरोसे  नि0पसियन पुरवा दाoददौरा थाना हरदत्त नगर गिरंट जनपद श्रावस्ती

*गिरफ्तारी का स्थान*

वहदग्राम भेसरी दा0 फुलवरिया शाहपुर के पास थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती

*बरामदगी का विवरण*

350 ग्राम नाजायज चरस (कीमत लगभग ₹ 1 लाख)

*गिरफ्तारी टीम*

01.थानाध्यक्ष श्री इन्द्रसेन  सिंह थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती

02. उ0नि0 श्री गौरव सिंह थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती

03.आरक्षी विनोद भारती  थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती

04. आरक्षी सचिन यादव  थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती