श्रावस्ती: ऑपरेशन चिराग पार्ट-02 (माह अगस्त 2023 से अब तक) के तहत जनपद श्रावस्ती पुलिस ने गुमशुदा कुल 24 में से कुल 22 बच्चे बरामद किये

106

श्रावस्ती। के विभिन्न थाना क्षेत्रों से  पूर्व में कुल 24 बच्चे/बच्चियाँ अपने-अपने घरों से गायब हो गये थे, जिन्हे ऑपरेशन चिराग पार्ट-02 (माह अगस्त 0223 से अब तक) के तहत पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद के सभी थानों पर अभियान चलाकर बच्चों/बच्चियों की सकुशल बरामदगी हेतु पूर्व से गठित टॉस्क फोर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे ,जिनके द्वारा सर्विलांस सेल से समन्वय स्थापित कर गायब बच्चों के बरामदगी हेतु युद्धस्तर पर निरन्तर प्रयास किया जा रहा था, जिसके क्रम में गायब बच्चों के परिजनों से सम्पर्क स्थापित कर उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए चरणबद्ध तरीके से सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से जानकारियाँ एकत्र की गयी तो ज्ञात हुआ कि कुछ बच्चे अन्य जनपदों एवं प्रान्तों जैसे लुधियाना(पंजाब),दिल्ली,मुम्बई, राजस्थान ,बिहार, राजकोट(गुजरात) में गये हुए हैं। सर्विलांस के माध्यम से उनका लोकेशन ट्रेस कराते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा सम्बन्धित जनपद/प्रान्तों के सक्षम अधिकारियों से वार्ता कर टीम भेजकर बच्चों का रेस्क्यू कराया गया। अब तक पूर्व में गायब कुल 24 बच्चों/बच्चियों में से कुल 22 बच्चों का रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया जा चुका है। इस ऑपरेशन के दौरान बच्चों के घरों से गायब होने के सम्बन्ध में जो तथ्य प्रकाश में आये उसमें जनपद में गरीबी, शिक्षा का अभाव व भौतिक शौक पूरा करने के उद्देश्य से यह बच्चे अपने-अपने घरों से चले गये थे। जिस उद्देश्य से बच्चे गये थे उसकी पूर्ति न होने के कारण सामाजिक तिरस्कार के भय से घर वापस न आकर गलत कार्यों  में लिप्त हो गये थे। अथक प्रयास से पुलिस द्वारा गायब बच्चों को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द करते हुए बच्चों के मन में व्याप्त भय को दूर करने के लिए स्थानीय सम्भ्रान्त व्यक्तियों से बच्चों के परिजनों से काउंसिलिंग भी करायी गयी।