बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए असेंबली स्कूल में 2 नवंबर के दिन बाल मेला का आयोजन

158

रूपईडीहा बहराइच रूपईडीहा नगर में स्थित असेंबली स्कूल में 2 नवंबर के दिन बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्टॉल लगाकर बाल मेले का आयोजन किया है, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक और शहर के लोग मेला देखने पहुंचे। बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस मेले को लगाया गया है जिसके माध्यम से लोगों को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। आज के कार्यक्रम में बच्चो मे काफी उत्साहा देखने को मिला और बच्चों के माता पिता ने भी तरह तरह के खेल और खाने का आनंद लिया आपको बताते चले की इस बाल मेला मे जो भी धन अर्जित होता है वो स्कूल जरूरत मंद बच्चों की किताबें खरीदने में खर्च करता है जो की स्कूल कई सालो से करता आ रहा है जो कि क्षेत्र में ये सराहिनये कदम के रूप में चर्चित भी है।