श्रावस्ती: 02 अभियुक्त चोरी के माल के साथ गिरफ्तार

115

*श्रावस्ती।* पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में थाना सोनवा पुलिस ने ग्रामीणों के द्वारा 02 अभियुक्तगण को चोरी कर भागते समय पकड़ कर उनके कब्जे से प्राप्त चोरी गये माल के साथ थाना सोनवा पर मु0अ0स0 280/2023 धारा 379,411 भादवि पंजीकृत कर गिरफ़्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
1. नन्के पुत्र रजिस्टर चौहान निवासी भरथा बेलभरिया थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती
2. पप्पू यादव पुत्र विद्याराम उम्र निवासी नौसहरा मछरियहवा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती

*गिरफ्तारी का स्थान*
निर्माणाधीन पालेसर के पास बहदग्राम मोहरनिया थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।

*बरामदगी*
चोरी किया हुआ एक अदद टुल्लू पम्प, चोरो के औजार- एक अदद पाना रिन्च, छोटी रिन्च, प्लास, आरी

*गिरफ्तारी टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
2. उ0नि0 श्री त्रिवेणी यादव थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
2. का0 विश्वदीपक थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।