मृतक के परिजनों पर हॉस्पिटल कर्मियों द्वारा किया गया जानलेवा प्रहार।

144

महराजगंज। जनपद के चिउरहाँ नहर पर स्थित एक हॉस्पिटल में इलाज करा रही महिला की मृत्यु हो जाने पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। परिजनों ने डॉक्टर पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैजनाथपुर निवासी राजकुमार राय ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह अपनी पत्नी पुष्पा देवी की 30 अक्टूबर को तबीयत खराब होने पर महराजगंज में स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। जहां 4 नवंबर की सुबह उनकी पत्नी की डॉक्टरों के लापरवाही की वजह से मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टरों द्वारा उनकी पत्नी का सही तरीके से देखरेख एवं दवा न होने के कारण मृत्यु हुई है। मृतक के परिजनों ने कहा कि जब वह डॉक्टर से पूछ- ताछ कर रहे थे तो अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा उन्हें और उनके परिजनों को गाली- गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट किया गया तथा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।साथ ही लाठी डंडे से उन लोगों के ऊपर हमला भी किया गया।
घटनास्थल पर पहुंचे कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा शिकायती पत्र मिला है जांच करा कर विविध कार्यवाही की जाएगी।