श्रावस्ती: जिलाधिकारी ने सिरसिया में एन0सी0सी0 कैडेटों के चल प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों को किया सम्बोधित

93

श्रावस्ती। शुक्रवार को सायंकाल नेशनल कैडेट कोर(एन0सी0सी0) का श्री बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय घोघवाकला में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने से कैडेट्स को विभिन्न क्षेत्रों में वरीयता मिलती है। साथ ही उनमें राष्ट्रीयता की भावना और विकसित होती है। वे देश के अच्छे नागरिक बनते हैं, मिलजुल कर रहना सीखते हैं तथा उनमें नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है। एन0सी0सी0 कैडेटस् विभिन्न तरह के कैम्पों में प्रशिक्षण लेते है, तथा समाज सेवा के लिए पारंगत होने का भरपूर प्रयास भी करते है। इसलिए उन्होंने कैडेट्स से अपील किया कि मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपने मुकाम को हासिल करें। उन्होंने कहा कि सभी एन.सी.सी. कैडेट्स प्रशिक्षुओं को बधाई देती हूं, तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ। एन0सी0सी0 भारत के युवा संगठनों में से एक है जो अपने आदर्श वाक्य ’’एकता एवं अनुशासन’’ पर चलते हुए राष्ट्र की एकता एवं अनुशासन, धर्मनिरपेक्षता आपसी भाई-चारा को बनाते हुए समाज सेवा में अग्रसर है।इस अवसर पर एस0एस0बी0 के अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण एवं एन0सी0सी0 के प्रशिक्षुगण उपस्थित रहे।