महराजगंज: ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड जवान का अज्ञात वाहन के ठोकर से हुआ मौत

646

निचलौल/महराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के बड़हरा महंथ निवासी विजय प्रकाश तिवारी(40)पुत्र घनश्याम तिवारी का मार्ग दुर्घटना में मौत हो गया।

जानकारी के अनुसार विजय प्रकाश तिवारी होमगार्ड जवान थें जो कुछ दिन पहले ही घुघली थाना से स्थानांतर के बाद निचलौल थाने पर आए थें जो 112 नम्बर चालक के रूप में काम कर रहे थें।शनिवार बीती रात सेकेंड शिफ्ट 3 से 10 की डियूटी करने के बाद गाड़ी नम्बर UP56 AQ 7127 हीरो ग्लैमर से घर बड़हरा महंथ वापस जा रहे थें कि पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन निचलौल-चिउटहाँ मार्ग पर सिधावे के पास बगल से ठोकर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार होमगार्ड जवान अनियंत्रित होकर एक पुलिया की रेलिंग से जा टकराये जिससे उन्हें गंभीर चोटे आ गई।जिन्हें ईलाज के लिए परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालात खराब होते देख डॉक्टर ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया जहां उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्डम के लिए भेज दिया।रविवार देर शाम पोस्टमॉर्डम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया।जिनका अंतिम संस्कार घुघली स्थित बैकुंठी घाट पर कर दिया गया।