IND Vs SA: विराट पारी के बाद जडेजा ने मचाया तहलका, भारत को मिली एक और बड़ी जीत, टॉप पर कब्जा बरकरार

119

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 243 रन से बड़ी जीत मिली है। मैच के दौरान जहां कोहली ने शतक लगाया, वहीं जडेजा ने पांच विकेट चटकाए।

ODI World Cup 2023। वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच नवंबर को ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम टूर्नामेंट की लगातार आठवीं सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही। मैच के दौरान जहां बल्लेबाजी में विराट कोहली ने उम्दा बल्लेबाजी से रंग जमाया। वहीं गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा का सिक्का जमकर चला। हाल यह रहा कि 327 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम 27.1 ओवरों में 83 रन पर ढेर हो गई। इस प्रकार से रोहित एंड कंपनी को इस मुकाबले में 243 रन से बड़ी जीत मिली है।

भारतीय गेंदबाजों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज हुए फेल:

अबतक टूर्नामेंट में अच्छे लय में नजर आ रही अफ्रिकी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने आज ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। हाल यह रहा कि छह बल्लेबाज डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाए। टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर निचले क्रम के खिलाड़ी मार्को यान्सन रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद में 14 रन की सर्वाधिक पारी खेली। यान्सन के अलावा रासी वैन डेर ड्यूसेन 32 गेंद में 13 रन बनाने में कामयाब रहे।

रवींद्र जड़ेजा ने चटकाए पांच विकेट:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा रहे। उन्होंने ब्लू टीम के लिए नौ ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 33 रन खर्च कर सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की। उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने क्रमशः दो-दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटकाया।

326 रन बनाने में कामयाब हुई थी भारतीय टीम:

इससे पहले कोलकाता में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाने में कामयाब हुई थी। ब्लू टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली एक बार फिर शानदार लय में नजर आए। उन्होंने 121 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उनके अलावा अय्यर चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए थे।

एनगिडी, जानसेन, रबाडा, शम्सी और महाराज को मिली एक-एक सफलता:

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और केशव महाराज को क्रमशः एक-एक सफलता हाथ लगी।

अंकतालिका में टॉप पर काबिज है भारतीय टीम:

वर्ल्ड कप 2023 के 37 मुकाबले बीत जाने के बाद भारतीय टीम अंकतालिका में टॉप पर काबिज है। ब्लू टीम को टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबलों में जीत मिली है। टीम इंडिया के नाम अंकतालिका में सर्वाधिक 16 अंक (2.456) हैं. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका (12), ऑस्ट्रेलिया (10) और न्यूजीलैंड (08) का नाम आता है।