तीन दिवसीय स्काउट्स एण्ड गाइड्स कार्यक्रम का हुआ समापन

144

रिपोर्ट:-सुनील पाण्डेय Mnt News

महराजगंज/ बलुअहीधूस उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के तत्वाधान में तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली का समापन अपर एसडीएम के द्वारा सुशीला देवी इण्टर कालेज बरवाकला में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 04 नवंबर 2023 को किया गया आज 06 नवम्बर को इसका भव्यता के साथ समापन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अपर एसडीएम सुधीर कुमार ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, वही गाइड द्वारा सरस्वती बंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद विश्व की सबसे बड़ी वर्दीधारी संस्था का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया, प्रातः बेला में सर्व धर्म प्रार्थना व झंडारोहण के बाद जिले के समस्त विद्यालयों के स्काउट्स एण्ड गाइड्स द्वारा सिग्नलिंग प्रतियोगिता के बाद स्काउटगाइड द्वारा सामाजिक रीति रिवाजों का प्रदर्शन किया गया। जिसका मूल्यांकन अपर एसडीएम ने किया। उसके बाद संस्था के द्वारा रैली की आख्या प्रस्तुत की गई।अपर एसडीएम ने कहा स्काउट गाइड से अनुशासन कर्तव्य निर्वहन और देश प्रेम की सीख मिलती है, स्काउट गाइड आपदा और किसी भी बड़े आयोजनों एवम अन्य सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते है। उसके बाद मुख्यातिथि जिला सचिव हेड क्वार्टर कमिश्नर ने विजेता टीम को सम्मानित किया, जिसमे विजेता टीम में बेसिक स्काउट व गाइड में कंपोजिट विद्यालय कुवाचाप को पहला स्थान, नगर बेसिक स्काउट व गाइड में जे०के० मांटेसरी घुघली पहला स्थान, तहसील जूनियर स्काउट में पहला स्थान ,आचार्य बलदेव स्मारक इंटर कालेज भुवनी, दूसरा स्थान जनता इंटर कालेज पुरंदरपूर को मिला, तहसील जूनियर गाइड में पहला स्थान विद्याधर स्मारक इंटर कालेज जगरनाथपुर दूसरा स्थान आचार्य बलदेव स्मारक इंटर कालेज भुवनी को मिला ,तहसील सीनियर स्काउट व गाइड में किसान आदर्श इण्टर कालेज बेलवा को मिला, नगर जूनियर स्काउट और गाइड दोनो में पहला स्थान बजरंगी सिंह इंटर कालेज को मिला, वही नगर सीनियर स्काउट में पहला स्थान चोखराज तुलस्यान इण्टर कालेज सिसवा, नगर सीनियर गाइड में राजकीय बालिका इण्टर कालेज नौतनवा ने जनपदीय रैली में अपना परचम लहराया ।

ओवर आल चैंपियन स्काउट समवर्ग में किसान आदर्श इंटर कॉलेज जबकि ओवर आल चैंपियन गाइड में बजरंगी सिंह इंटर कालेज रहा।

जिला सचिव संजय मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया, और सभी यूनिट लीडर्स को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालक ए एल टी उमेश कुमार ने किया, रैली 25 विद्यालय से 44 टीम में लगभग 700 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया। इस दौरान हेड क्वार्टर कमिश्नर हरिश्चंद श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य सतेंद्र जायसवाल, कमिश्नर गाइड नीलम त्रिपाठी, डीटीसी दिनदयाल शर्मा, जिला संगठन कमिश्नर राम नारायण खरवार , मौसम, शशांक गुप्ता, केशव तिवारी, सुरेश तिवारी, परमानंद पांडेय, राजन विश्वकर्मा, देवानंद भारती, ऋतिक अग्रहरी, रोहन यादव, अटल सिंह ,रिया जायसवाल समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।