श्रावस्ती: अज्ञात कारण से आग लगने के कारण धान की फसल जलकर राख

91

श्रावस्ती। थाना क्षेत्र हरदान नगर गिरंट के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदत नगर गिरंट के मजरा बाढ़ियनपूरवा के निवासी विजय बहादुर सिंह पुत्र बाउर सिंह धन को काटकर खेत में अपनी इकट्ठा किए थे अज्ञात कारण से आग लगने के कारण धान की फसल जलकर राख हो गई इस संबंध में विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पांच बीघे जमीन के फसल काटकर इकट्ठा किया था जो अज्ञात कारण से जल गया है जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी जमुनहा अहमद फरीद खान को दिया इसके निर्देश पर क्षेत्र लेखपाल धीरेंद्र पाठक को दी गई मौके पर पहुंचकर जांच करके कार्यवाही करने को रहे हैं