टीम इंडिया, हमें गर्व है… एक दिन भले हमारा नहीं था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में देश को ढेरों खुशियां और रिकॉर्ड्स देने के लिए शुक्रिया

936

अगर आप वर्ल्डकप फाइनल में टीम इंडिया की हार देख रहे हैं तो पिछले 10 मैचों के उनके ये रिकॉर्ड भी जरूर देखिए… हमारी टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में विराट और रोहित टॉप-2 पर हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में शमी शीर्ष पर हैं…. • सबसे ज्यादा रनः रोहित बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। 11 पारी में 54.27 के औसत, 125.94 के स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए। • सबसे ज्यादा छक्केः रोहित ने 31 छक्के मारे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 86 छक्के जड़कर वेस्टइंडीज के गेल (85) का रिकॉर्ड तोड़ा। किसी एक टीम के खिलाफ यह रिकॉर्ड है। • सर्वाधिक रन का रिकॉर्डः टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में कुल 3160 रन बनाए। टूर्नामेंट में सर्वाधिक है। • सर्वाधिक अर्धशतकः बल्लेबाजों ने सबसे अधिक 25 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया। दूसरी सर्वाधिक बाउंड्री (370)। • बैटिंग औसत बेस्टः टीम इंडिया का बैटिंग औसत 52.37 रहा। यह इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ रहा। टूर्नामेंट की अन्य टीमें 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाईं। • सबसे ज्यादा विकेटः टीम इंडिया ने सर्वाधिक 100 विकेट लिए। शमी 24 विकेट के साथ टॉप पर। 500+ रनः तीन बल्लेबाजों के 500 से अधिक रन। विराट (765), रोहित (597) और श्रेयस अय्यर (530)। • दूसरी बड़ी जीतः टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रन से हराकर वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी बड़ी जीत हासिल की। • 20+ विकेट का रिकॉर्डः मो. शमी और बुमराह 20-20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने। • सर्वाधिक विकेटः शमी के नाम वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 4 बार 5 से अधिक विकेट का रिकॉर्ड। विराट के सर्वाधिक 50 शतकः विराट वन-डे में 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन से 173 पारियां कम लगीं। वर्ल्ड कप: बैटिंग और बॉलिंग, दोनों में हम ही टॉप पर रहे…
टीम इंडिया, हमें गर्व है… एक दिन भले हमारा नहीं था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में देश को ढेरों खुशियां और रिकॉर्ड्स देने के लिए शुक्रिया