रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट के द्वारा की गई सीमा स्तंभों की जाँच

149

श्रावस्ती। रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट 62वीं वाहिनी स.सी.बल भिनगा के नेतृत्व में सीमा स्तम्भ जाँच गश्त का आयोजन किया गया है | इस दौरान कमांडेंट महोदय के द्वारा सीमा स्तम्भ जाँच गश्त के दौरान ‘जी’ समवाय तरुस्मा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत आने वाले सीमा स्तम्भ संख्या 638/9 की जाँच की गई | जिसका उद्देश्य सीमा स्तंभों की टूट-फूट की जाँच करना, सीमा स्तम्भ के सटीक स्थान का सत्यापन करना,मिसिंग सीमा स्तंभों की जानकारी हेतु, नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण के बारे में जानकारी एकत्रित करने के साथ-साथ सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों एवं अवैध जानकारियों का पता लगाकर उन पर नियंत्रण करने हेतु समय-समय पर यह गश्त की जाती है |गश्ती के दौरान श्री विनोद कुमार उप कमांडेंट, श्री मगदुम रोहित जयंत सहायक कमांडेंट एवं अन्य जवान उपस्थित रहे | जिसके कुछ छाया चित्र महोदय के अवलोकनार्थ प्रेषित है |