खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद श्रावस्ती द्वारा एफ0एस0डब्लू (फूड सेफ्टी ऑन व्हील) के माध्यम से नामूने लिए जा रहे हैं।

204

श्रावस्ती। आम जन मानस एवं खाद्य कारोबारकर्ताओं को सुरक्षित खाद्य/पेय की आदतों एवं अपमिश्रित खाद्य पदार्थो के विषय में जागरूक किया गया तथा लक्ष्मणपुर एवं बन्ठिहवा बाजार सेे खाद्य पदार्थो के 60 नमूनंे के गुणवत्ता की जांच की गयी जिसमें 51 नमूने मानक के अनुरूप एवं 09 नमूनें मानक के अनुरूप नही पाये गये। मानक के अनुरूप नही पाये गये नमूने से सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता सुधार कर विक्रय करें। श्री विनोद कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के निर्देशन में श्री इन्दल यादव, श्री नरेन्द्र कुमार यादव व श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सचल दल में उपस्थित रहें।