निपुण लक्ष्य हासिल करने की कार्य योजना पर हुई चर्चा

135

शिक्षक संकुल की मासिक बैठक मे बीईओ ने दिये दिशा निर्देश
बहराइच। विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों की न्याय पंचायत जमुनहा बाबागंज व चौगोड़वा की मासिक बैठक 21 नवम्बर उच्च प्राथमिक विद्यालय कोदरैला (1-8) एवं प्रा0 वि0 मिर्जापुर तिलक में आयोजित की गई। बैठक में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण लक्ष्य हासिल करने की कार्य योजना तथा विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता एवं सतत विकास हेतु चर्चा- परिचर्चा हुई। प्रा0 वि0 मिर्जापुर तिलक में बीईओ नवाबगंज राधेश्याम वर्मा ने शिक्षक संकुल बैठक कों सम्बोधित करते हुए कहा कि संदर्शिका आधारित शिक्षण योजना पर कार्य, छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने, सामुदायिक सहभागिता हेतु प्रयास, नियमित पीटीएम बैठक पर जोर देते हुए कहा समस्त शिक्षक निपुण लक्ष्य कों प्राप्त करें।कक्षा-कक्ष में संदर्शिका आधारित शिक्षण कार्य,उपलब्ध प्रिंट रिच सामग्रियों, टीएलएम, गणित-विज्ञान किट के उपयोग,तथा विद्यालयों में सक्रिय पुस्तकालय संचालन तथा दीक्षा ऐप पर उपलब्धता शैक्षिक सामग्रियों के नियमित उपयोग की बात कही। तत्पश्चात शिक्षक अखिलेश वैश्य ने टीएलएम, विनोद गिरि ने शिक्षक संदर्शिका भाषा, आलोक सोनकर ने शिक्षक डायरी, कृष्ण कुमार ने भाषा गतिविधि व संतोष यादव ने गणित टीएलएम के प्रयोग पर प्रकाश डाला। इस मौके पर संकुल तीरथ राम, रशीद अहमद, संतोष यादव, विकास वर्मा, शिक्षक वैभव सिंह विशेन, शैलेन्द्र वर्मा, सुग्रीव वर्मा, रवि कुमार, सोहराब खां, सालिहा बेगम, इंदुबाला, सुमित शुक्ला,जीतेन्द्र शर्मा, अब्दुल कदीर, आनंद आर्य, जब्बार अली,सर्वेश पाठक,नवनीत कुमार, रजनीश कुमार, गीता देवी, धर्मेंद्र पाल, अजय मिश्रा,आकाश गौतम, पंकज कुमार आदि उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा