बस्ती: फोरलेन पर दो बाइक में टक्कर, एक के चालक की मौत

143

बस्ती । छावनी थाना क्षेत्र के पचवस गांव के पास पर शुक्रवार सुबह 11 बजे दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। मौके पर ही एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंचे चौकी प्रभारी विक्रमजोत चंद्रकांत पांडेय ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी विक्रमजोत भिजवाया। हादसे के बाद पुलिस व एंबुलेंस चालक के ढुलमुल रवैये से लोग आक्रोशित रहे।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के पचवस गांव निवासी पवन कुमार गुप्त पुत्र भाई लाल गुप्त बिजली निगम में संविदा लाइनमैन का काम करते हैं। घर से वह अपने कार्यक्षेत्र पर जा रहे थे। क्षेत्र के ही देवखर गांव निवासी 32 वर्षीय लालजी यादव पुत्र रामयज्ञ अपनी बाइक पर गायत्री नाम की महिला को बैठाकर अयोध्या की तरफ जा रहे थे। दोनों बाइक के बीच पचवस के पास टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि चोट लगने की वजह से मौके पर लालजी यादव की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से गायत्री व पवन गुप्त को सीएचसी विक्रमजोत ने भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अयोध्या जनपद के दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।