श्रावस्ती: सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीररूप से घायल

163

श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम जयचंदपुर कटघरा स्थित पेट्रोल पंम्प के सामने सोमवार देर रात को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार गंभीररूप से घायल हो गया। जनपद बहराइच थाना बिछिया टाडा कारीकोट निवासी कनुच्छेद पुत्र गुनाकर सिंह बाइक से इकौना थाने के ग्राम भगवानपुर बनकट में रिशतेदारी में आ रहा था। इस दौरान बलरामपुर बहराइच नेशनल हाईवे 730 पर ग्राम जयचंदपुर कटघरा पेट्रोल पंप के सामने पहुंचते ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें वानुच्छेद घायल हो गया। घायल को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया।