बस्ती: रुधौली में सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत: सड़क पार कर रही थी, तेज रफ्तार बाइक चालक ने मारी टक्कर

133

बस्ती में शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को ठोकर मार दी। जिससे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और बाइक को कब्जे में ले लिया। घटना रुधौली थाना क्षेत्र के पड़री चौराहे की है। पड़री की रहने वाली 65 वर्षीय चंद्रावती अपने घर के सामने किसी कार्य से गई हुई थी। वह रोड को पार कर रही थी। अचानक महुआर से रूधौली आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह खून से लथपथ घायल होकर सड़क पर गिर गईं और उनकी मौके पर ही पर ही मौत हो गई। चालक बाइक को छोड़ कर भाग गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। जिस की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और बाइक को कब्जे में ले लिया।


पति की हो चुकी है मौत मृतक के पति की मौत पहले हो चुकी है। उनके दो पुत्र हैं। एक सूरज यादव तथा दूसरा बरसाती यादव। सूरज इस समय मुंबई में है। बरसाती घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी का काम करते हैं।