कौन हैं आकाश आनंद, जिन्हें मायावती ने बनाया अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी

161

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने आज एक पार्टी मीटिंग में अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. आकाश आनंद अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर अन्य राज्यों में बहुजन समाज पार्टी के कामकाज की देखरेख करेंगे. इन दोनों राज्यों पर मायावती की नजर बनी रहेगी. मायावती ने आज लखनऊ में पार्टी के राज्य कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में इसकी घोषणा की. आकाश आनंद बसपा की सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं.

कौन हैं आकाश आनंद?

• आकाश आनंद मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं.
• 2017 में मायावती ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से आकाश का परिचय लंदन से एमबीए ग्रेजुएट के रूप में कराया और उनसे कहा कि वह पार्टी मामलों में भी शामिल होंगे.
• आकाश आनंद ने विदेश से अपनी पढ़ाई पूरी की है. आकाश आनंद ने लंदन से मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है.
• 2019 के लोकसभा चुनाव में आकाश आनंद ने बसपा प्रमुख की चुनाव प्रचार रणनीति को मैनेज किया. इसके बाद 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आकाश ने पार्टी के सोशल मीडिया को संभाला.

• आकाश आनंद को 2019 में बसपा का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया था. ये फैसला मायावती ने तब लिया था जब उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद पार्टी संगठन में फेरबदल किया था.
• 2022 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची में आकाश आनंद का नाम दूसरे स्थान पर था. उन्हें विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी कैडर को तैयार करने का काम भी सौंपा गया था.

गौरतलब है कि आकाश आनंद को बीएसपी का उत्तराधिकारी बनाकर मायावती ने सियासत में नई बहस छेड़ दी है. यूपी में सिमटती बीएसपी के लिए सियासी पंडित नए सिरे से अनुमान लगाने लगे हैं. आकाश आनंद एक युवा हैं. वह पार्टी के लिए सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ सकते हैं. आकाश आनंद बीएसपी और पार्टी के कार्यकर्ताओं में नया जोश भर सकते हैं. आकाश आनंद से बीएसपी और मायावती को काफी उम्मीदें हैं.

हालांकि, विरोधी मायावती पर परिवारवाद की पॉलिटिक्स करने और बीएसपी के दिग्गज अनुभवी नेताओं को दरकिनार करने का आरोप लगा सकते हैं. वे सवाल उठा सकते हैं कि क्या सिर्फ परिवार का होने की वजह से आकाश आनंद को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है? या फिर आकाश आनंद सच में पार्टी की जिम्मेदारियों को अच्छे से संभाल पांएंगे.