बस्ती: पागल सियार के हमले में युवक घायल

157

वाल्टरगंज। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग स्थित भेड़िया मोड़ के पास गांव के 25 वर्षीय राममूरत पर पागल सियार ने हमला बोल दिया। सियार ने उन्हें काट कर घायल कर दिया। आसपास के ग्रामीणों ने सियार को भगा कर घायल को अस्पताल भिजवाया। संवाद