बाबागंज मे शुरू हुआ पंद्रह दिवसीय धनुषयज्ञ मेला

141

फीता काटकर हुआ मेले का भव्य उद्घाटन

बहराइच। रविवार को देश विदेश तक प्रसिद्ध बाबागंज स्थित बाबा परमहंस कुट्टी पर लगभग एक माह तक चलने वाले 15 दिवसीय रामविवाह धनुषयज्ञ मेला का भव्य उद्घाटन किया गया। 17 दिसम्बर मिती अगहन शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन से प्रारम्भ इस ऐतिहासिक राम विवाह धनुषयज्ञ मेला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रामनिवास वर्मा विधायक नानपारा व विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश सिंह ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज ने वैदिक विधि विधान व पारम्परिक रीति रिवाज़ के अनुसार संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह का समस्त कार्यक्रम राम जानकी मंदिर सेवा समिति व मेला कमेटी अध्यक्ष बाबादीन वर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री वर्मा ने कहा कि मेला धर्म और संस्कृति का अद्भुत संगम होता है जो हमे आपसी प्रेम और भाईचारे का सन्देश देता है। इस दौरान मेला प्रभारी एडवोकेट सुरेश गुप्ता ने कहा की यह मेला सैकड़ो साल से लगता चला आ रहा है। मेले की मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु बाबा परमहंस कुट्टी पर सच्चे मन से मिन्नत मांगता है, बाबा उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते है। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक कौशल किशोर वर्मा ने किया।

मेला में मुख्य रूप से ड्रैगन झूला, मौत का कुँआ, खजले की दुकान, कस्मेटिक, चाट भंडार, मौत कुआँ, आदि आकर्षण का केंद्र हैं। उद्घाटन कार्यक्रम के इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर बृजेन्द्र मिश्रा, बाबागंज चौकी प्रभारी राम गोविन्द वर्मा सहित पेशकार पटेल, प्रमोद पटेल, एडवोकेट रामसागर वर्मा, संतोष मिश्रा, विनोद गिरि, कौशलेन्द्र पाण्डेय, कमलनयन साहू, जवाहर लाल वर्मा, सत्येंद्र वर्मा, कैलाश नाथ वर्मा, उत्तम कुमार, नंदकिशोर वर्मा, पाटनदीन वर्मा, हरीराम आर्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा