बस्ती: पैमाइश करने गए लेखपाल से मारपीट, छह पर केस दर्ज

127

पानी की टंकी बनवाने के लिए जमीन की पैमाइश करने गए थे लेखपाल

हर्रैया। थाना क्षेत्र के ककरहिया गांव में पानी की टंकी स्थापित करने के लिए भूमि की पैमाइश करने गए लेखपाल से मनबढ़ों ने मारपीट किया। सरकारी अभिलेखों को छीनने का प्रयास किया। हर्रैया पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर छह लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

हर्रैया तहसील लेखपाल अरविंद पासवान ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार को हर्रैया एसडीएम के आदेश पर ककरहिया गांव में जल मिशन के तहत पानी टंकी बनने के लिए भूमि चिन्हित करने सरकारी कागजात लेकर पहुंचा था। वहां पर पहले से नीता पत्नी माधव,सुमन पत्नी रामशंकर, माधव, रामशंकर,रवि व धमेंद्र उपस्थित थे। जैसे ही अपना सरकारी कागजात में खतौनी,खसरा, नक्शा निकाल कर पैमाइश करना शुरू किया तो उसी समय धमेंद्र व राम शंकर सहित अन्य लोगों ने विरोध जताते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचे लगे। इसके बाद नीता व सुमन ने अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के साथ अशब्द कहा। जानमाल की भी धमकी दी। सरकारी कागजात छीनने का प्रयास किया। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर छह लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचे, सरकारी अभिलेख छीनने व मारपीट,गाली गलौज सहित अन्य धाराओं में केस पंजीकृत कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राणा डीपी सिंह ने बताया की मामले में छानबीन किया जा रहा है।जल्द ही अगली कार्रवाई किया जायेगा।