कानपुर: दारोगा ने दुकान में घुसकर व्यापारी को जड़ा थप्पड़, नाराज कारोबारियों ने घेरा थाना, ACP बोलीं- फोर्स बुलाकर ठीक कर दूंगी
फुटपाथ पर दुकान का सामान रखने पर हुआ बवाल
वहीं, आला अफसरों तक मामला पहुंचने पर एडीसीपी मौके पर पहुंची और उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर व्यापारियों को शांत कराया। मामले में एसीपी सीसामऊ श्वेता कुमारी ने बताया कि जिस तरह से पूरा मामला दिखाया जा रहा है, वो गलत है। दरअसल, पी-रोड पर दुकानदारों ने पूरा फुटपाथ कब्जा कर रखा है। इससे दिन भर सड़क पर जाम लगता है।
Also Read: मेरठ: सड़क हादसे में घायल सिपाही की मौत, पिकअप ने मारी थी टक्कर, पुलिस महकमे में छाया मातम
उन्होंने बताया कि सीसामऊ थानाध्यक्ष हिमांशु चौधरी फोर्स के साथ व्यापारियों को फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे रहे थे। दुकान के बाहर सामान रखने और बाइकें खड़ी करवाने पर मैंने और हिमांशु ने दुकानदार दिनेश इशरानी से अतिक्रमण हटाने को कहा। व्यापारी पहले तैयार नहीं हुआ। वह पूरे बाजार के अतिक्रमण का हवाला दे रहा था। इस दौरान दोनों के बीच इसी बात को लेकर गहमा-गहमी होने लगी।
व्यापारियों ने कॉलर पकड़कर खींचने और थप्पड़ मारने का लगाया आरोप
उधर, व्यापारियों का आरोप है कि दुकान के अंदर पुलिसवाले घुसे थे। आक्रोशित सीसामऊ थाना प्रभारी ने व्यापारी को पहले कॉलर पकड़कर खींचा। व्यापारी ने इज्जत से पेश आने के लिए कहा तो उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया। इससे गुस्साए व्यापारी पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर आए। सीसामऊ पी-रोड व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश मेघानी के साथ दर्जनों की संख्या में व्यापारी थाने पहुंचे।
Also Read: बरेली: शराब के नशे में हंगामा करना हेड कांस्टेबल को पड़ा भारी, SSP ने किया निलंबित
पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मामला अफसरों तक पहुंचने पर एडीसीपी आरती सिंह मौके पर पहुंचीं। उन्होंने मामले की जांच करके दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। तब जाकर हंगामा शांत हुआ।
एसीपी ने बंद कराई घटना की कवरेज
वहीं, जब पत्रकार घटना का कवरेज करने पहुंचे तो एसीपी श्वेता ने कहा कि वह उनकी प्राइवेसी में दखलंदाजी न करें। एसीपी के कहने के बाद सिपाहियों ने पत्रकारों के कैमरे पर हाथ मारते हुए उन्हें थाने से बाहर कर दिया। इस पर गुस्साए पत्रकारों ने आलाधिकारियों को सूचना दी। इस दौरान थाने पर जमकर हंगामा हुआ। एसीपी और थानेदार को वहां से हटाया गया। एडीसीपी ने खुद माफी मांगकर मामले को शांत कराया।