5 कस्तूरी नाभि के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार अन्य तीन फर्रार

131

रुपईडीहा बहराइच। नेपाली जांच चौकी जमुनहा पर तैनात नेपाली सशस्त्र बल के जवानों ने कस्तूरी की नाभि के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।भारतीय सीमा से नेपाल में प्रवेश कर रहे व्यक्ति के झोले से 5 पीस कस्तूरी की नाभि बरामद की है।बरामद नाभि को नेपाल कस्टम कार्यालय के सुपुर्द कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार बरामद कस्तूरी नाभि का वजन 81 ग्राम तौला गया है।इस नाभि को राष्ट्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिया गया है।पुलिस के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि इस कार्य मे उसके साथ तीन और लोग भी शामिल थे जो फरार हो गये।