बस्ती: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

139

बस्ती। गौर थानाक्षेत्र के टिनिच रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवता की मौत होगई। लोगों का कहना है कि युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृत युवक की पहचान कप्तानगंज थानाक्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी श्यामू (25) के रूप में की है। परिजनों के मुताबिक वह अविवाहित था। इधर कुछ दिनों से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। श्यामू का मानसिक चिकित्सक से इलाज चल रहा था। टिनिच चौकी पुलिस ने ताश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।