ऑपरेशन कवच अभियान के तहत मादक पदार्थों व मानव तस्करी आदि पर अंकुश लगाये जाने के लिए पुलिस व एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से इंडो-नेपाल सीमा पर किया पैदल गस्त तथा जनमानस को दिलाया सुरक्षा का एहसास

268

श्रावस्ती ।ऑपरेशन कवच के तहत जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी आदि पर रोक लगाये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे थानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी भिनगा व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे थानों की पुलिस और एसएसबी के साथ बॉर्डर एरिया का संयुक्त रूप से पैदल गस्त किया जा रहा है तथा संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की निरंतर चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में नेपाल राष्ट्र की सीमा पर सतर्क दृष्टि एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के हेतु क्षेत्राधिकारी भिनगा ने एसएसबी के अधिकारियो के साथ मादक पदार्थों की तस्करी, मानव व गौ तस्करी आदि को रोकने के सम्बंध में गोष्ठी की तथा संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग करनें के लिए बताया, जिससे पुलिस द्वारा इस तरह की गतिविधियो मे संलिप्त असामाजिक तत्वो पर प्रभावी अकुंश लगाया जा सके। इसी के साथ पुलिस/एसएसबी द्वारा इंडो-नेपाल सीमा पर पैदल गश्त के साथ-साथ नेपाल बॉर्डर से सटे गांव/स्थान तुरुष्मा, भरथा,असनहरिया, सुइया, भारथा रोशनगढ़,
गंभीरा आदि का भ्रमण कर जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया।