पुलिस अधीक्षक ने मध्य रात्रि में क़स्बा भिनगा व थाना को0 भिनगा का किया भ्रमण, ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

114

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने मध्य रात्रि में क़स्बा भिनगा व थाना को0 भिनगा का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने ईदगाह तिराहा, भिनगी तिराहा व पिकट/क्यूआरटी ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी‌ को चेक करते हुए उनसे उनका कुशलक्षेम जाना तथा ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना को0 भिनगा का औचक निरीक्षण करते हुए थाने के अभिलेखों को भी चेक किया तथा थाने में नियुक्त पुलिसकर्मियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना को0 भिनगा सहित अन्य पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे।