जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान डेमो ईवीएम पर वोट डालकर किया चेक

119

जनपद – सिद्धार्थनगर (यू.पी)
रिपोर्ट – सूरज गुप्ता

सिद्धार्थनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के दृष्टिगत सभी तहसीलों एवं ज़िला निर्वाचन कार्यालय में ईवीएम प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसके द्वारा ईवीएम के संबंध में सभी को जागरूक किया जा रहा है एवं प्रशिक्षित किया जा रहा है। तहसील नौगढ़ में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल द्वारा निरीक्षण के दौरान डेमो ईवीएम पर वोट डालकर चेक किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित लोगो से कहा कि आप लोग भी वोट डालकर अपने वोट की पुष्टि कर सकते है। जनपद के समस्त तहसील मुख्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय पर मतदाता जागरुकता कराने हेतु 10- जनवरी-2024 से शुभारम्भ करा दिया गया है। सभी सेन्टरों पर एक-एक ई०वी०एम० व वी०वी०पैट की व्यवस्था करायी गयी है। तहसील मुख्यालय पर बनाये गये सेन्टरों के प्रभारी समस्त तहसीलदार बनाये गये है तथा वे अपने-अपने नायब तहसीलदार की देख-रेख में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदाता जागरूकता का कार्य सम्पन्न करायेगे। जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित किये गये ई०डी०सी० सेन्टर के प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी होगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपरोक्त सभी सेन्टर लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अधिसूचना जारी होने तक कार्यालय दिवस में 10 बजे से 5 बजे तक खुले रहेगे।इस दौरान उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र उपस्थित रहे।