गुरु गोविन्द सिंह की जयंती के अवसर पर श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य पद यात्रा

100

श्रावस्ती। गुरु गोविन्द सिंह की जयंती के अवसर पर अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य पद यात्रा राम जानकी झांकी व डीजे के साथ निकाली गई, डीजे के धुन पर सैकड़ो युवा राम भक्त थिरकते हुए दिखाई दिए। यह पद यात्रा भंगहा बाजार माँ काली मंदिर से राम जानकी झांकी रथ, डीजे के साथ निकाली गई जो भंगहा मुख्य बाजार होते हुए राजावीरपुर गौंडरा हनुमान मंदिर से होकर गुरुद्वारा पर आकर समाप्त हुई। कस्बे में जगह जगह राम जानकी झांकी पर भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर आरती उतारी गई। यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाल भिनगा महिमा नाथ उपाध्याय, चौकी प्रभारी राकेश कुमार यादव भंगहा मय टीम उपस्थित रहे। शांतिपूर्ण ढंग से पद यात्रा संपन्न हुआ। इस दौरान ब्लाक खंड संघ चालक मुंशीराम तिवारी, खंड प्रचारक भानु प्रकाश, सेवा प्रमुख वीरेंद्र सिंह, संतोष पटवा, ध्रुव सोनी, श्रीपाल सोनी, रंजीत सोनी, शिवम्, रमाकांत, रोहित, विकास तथा क्षेत्र के तमाम गणमान्य सहित सैकड़ो की संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।