बस्ती: डीएम व एसपी ने तहसील का लिया जायजा

207

बस्ती। रुधौली तहसील संपूर्ण समाधान दिवस रुधौली में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने औचक पहुंचकर चल रहे तहसील दिवस का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम व एसपी ने समस्या सुनी I जिलाधिकारी ने लोगों से 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को अपने घर पर भाई चारे एवं शान्ति व्यवस्था के साथ मनाने की अपील किया, कहा कि 22 जनवरी को अपने घर पर दीया और झालर लगाकर त्योहार के रूप में मनाए, बस्ती से अयोध्या की तरफ दो जगह पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से करवाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लंबित 45 हजार मामले निस्तारित किये जा चुके हैं। यदि किसी केस की फाइल नहीं मिलती है तो संबंधित जिम्मेदार पर कारवाई की जायेगी।तहसील दिवस में कुल 30 मामले आये दर्ज किए गए, इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद,अहमद, तहसीलदार रवि यादव, प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र, नायब तहसीलदार नीरज सिंह समेत अन्य स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।