मनरेगा में फर्जी उपस्थिति दिखाकर लगाया जा रहा हैं सरकारी धन का चूना

135

महराजगंज। मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा कुइयां कंचनपुर में मनरेगा में फर्जी मजदूरों की उपस्थिति दिखाकर रोजाना हजारो रुपये का बंदरबाट।

दिन:सोमबार
समय:दोपहर 3बजे

मिठौरा ब्लाक के कुइयां कंचनपुर में मनरेगा के तहत राम परसन के खेत से बेईला के खेत तक संपर्क मार्ग पर मिट्टी कार्य होते हुए दिखाया गया हैं जिस पर लगभग 47 मजदूर का उपस्थिति NMMS के माध्यम से रोजाना दर्शाया जा रहा हैं लेकिन हकीकत कुछ अलग ही हैं।मीडिया टीम के पड़ताल में 47 मजदूरों की जगह मात्र 17 मजदूर मौके पर मिले जिसमें दो बाल मजदूर भी थें जो मीडिया टीम को देखकर भागने लगे।उपस्थित मजदूरों द्वारा बताया गया कि रोजाना इतने ही मजदूर काम करते हैं।ऐसे में सवाल खड़ा होता हैं कि रोजाना 30 मजदूरों की मजदूरी की धनराशि किसके जेब में जाता हैं।क्या आला-अधिकारीयों को इन सब की जानकारी नही हैं।इस बावत हमारे संवाददाता ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शिवेंद्र सिंह सूर्यबंशी से दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया लेकिन बात नही हो पाया।