बस्ती: बच्चों को खिलाई गई कीड़े मारने की दवा

100

पांच फरवरी को छूटे हुए बच्चों को खिलाई जाएगी दवा

बनकटी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में 299 विद्यार्थियों को कीड़ा मारने की दवा खिलाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश कुमार ने बताया कि पांच फरवरी को मापअप दिवस पर छूटे हुए बच्चों को 1 वर्ष से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एल्बेंडाजॉल दवा खिलाई जाएगी। कहा कि यह दवा सभी विद्यालयों व आंगबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को निशुल्क खिलाई जाएगी। मौके पर डाॅ. जमील अहमद, संतोष सिंह, बीपीएम हिंमाशी, कमल गौतम, रंजना, मोहम्मद इकबाल, कमलेश्वर प्रसाद आदि मौजूद रहे। दुबौलिया प्रतिनिधि के अनुसार, परिषदीय विद्यालयों में बृहस्पतिवार को बच्चों को कीड़ा मारने की दवा खिलाई जाएगी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा में घनश्याम पांडेय, कुलदीप सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, आभा सिंह, मंजूषा पांडेय आदि मौजूद रहीं।