हल्की बरसात में नंदवल चौराहे का बुरा हाल..रोड तालाब में तब्दील, गिर कर कई लोग हुए चोटिल*

131

फखरपुर(बहराइच)वि0ख0अंतर्गत नंदवल चौराहे का बुरा हाल है,हल्की बरसात में लोगों का चलना फिरना हुआ मुश्किल।
बताते चलें बालू खदान का ठेका घाघरा नदी बांध के पार चल रहा है।जिस पर ओवर लोड ट्रक अलीपुर बाँध से वजीरगंज तक सड़क नेस्तनाबूद कर दिया है।लोगों का गाड़ी तो छोड़िए, पैदल चलना फिरना मुश्किल हो गया है।

गांव निवासी सतेंद्र वर्मा,सुरेश गुप्ता, बनवारीलाल सोनी,सतीश वर्मा,बृजेन्द्र वर्मा,आदि लोगों ने बताया।प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।प्रसाशन के नजरों के सामने ओवरलोड ट्रक बालू लाद कर निकलते हैं। जबकि ये सड़क  इस लायक नहीं बनी थी कि ओवर लोड ट्रक चल सके।कई बार समाचार पत्रों में सड़क की दुर्दशा को प्रकाशित होने के बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दिया जा रहा है।उपरोक्त सभी लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा अगर सड़क का निर्माण नही कराया गया तो,लोकसभा चुनाव में हम पूरे गांव के लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे।जिसका खामियाजा योगी व मोदी सरकार को भुगतना पड़ेगा।
*रिपोर्ट*
*वेद प्रकाश श्रीवास्तव*
*फखरपुर, बौंडी-बहराइच*