बस्ती: पट्रोल पंप पर हुई चोरी की घटना में फरार चल रहे अभियुक्त गिरफ्तार,चोरी का सामान बरामद

440

बस्ती – थाना सोनहा पुलिस बल द्वारा थाना सोनहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 045/2024 धारा 457, 380, 411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित ग्राम मलपुरवा भारत पट्रोल पंप पर दिनांक 10.03.2024 की रात्रि में चोरी की वारदात में फरार चल रहे अभियुक्त सुरेन्द्र यादव उर्फ सोनू पुत्र रामअजोर यादव निवासी ग्राम कड़जहना थाना रुधौली जनपद बस्ती को उसके साथी विकाश पाण्डेय पुत्र सुखदेव पाण्डेय निवासी ग्राम रामनगर कठौतिया थाना सोनहा जनपद बस्ती के साथ चोरी के मानिटर, प्रिन्टर व की- बोर्ड के साथ दिनांक 30.05.2024 को बनवधिया मोड़ से समय 12.20 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।अभियुक्तगण के पास से चोरी के सामान की बरामदगी के आधार पर थाना सोनहा पर मु0अ0सं0 126/2024 धारा 411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।