बस्ती में सीओ की प्रेमिका को पत्नी-बेटी ने पीटा:5 साल से रिलेशनशिप में थी महिला हेल्थ अफसर, घर आई तो बोले-तुम मर जाओ…मैं अपने परिवार के साथ हूं

396

बस्ती में सीओ सदर के सरकारी आवास पर उनसे मिलने आई प्रेमिका को सीओ की पत्नी व बेटी ने जमकर पीटा। प्रेमिका का आरोप है कि मुझे कमरे में बंद करके जूतों से मारा गया। इस मामले में सीओ ने अपनी पत्नी व बेटी का पक्ष लिया। इसके साथ ही अपनी प्रेमिका को दो महिला कॉन्स्टेबल बुला कर गिरफ्तार करवा दिया । प्रेमिका ने शिकायत जयपुर में दी थी, अब इस मामले में सीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच सिद्धार्थनगर एसपी को सौंपी गई है। अब पढ़िए पीड़िता ने तहरीर में क्या कहा… दरअसल, पूरा मामला जयपुर की रहने वाली एक महिला हेल्थ अफसर से जुड़ा है। महिला हेल्थ अफसर संजू मीणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि मैं हेल्थ विभाग में राज्य नियंत्रण अधिकारी के पद पर तैनात हूं। मैं शादीशुदा हूं, मेरे पति नगर निगम में तैनात हैं। मेरी पांच से से सिओ सिटी बस्ती विनय चौहान से पांच साल से दोस्ती है।

अब पढ़िए पीड़िता ने तहरीर में क्या कहा… दरअसल, पूरा मामला जयपुर की रहने वाली एक महिला हेल्थ अफसर से जुड़ा है। महिला हेल्थ अफसर संजू मीणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि मैं हेल्थ विभाग में राज्य नियंत्रण अधिकारी के पद पर तैनात हूं। मैं शादीशुदा हूं, मेरे पति नगर निगम में तैनात हैं। मेरी पांच से से सिओ सिटी बस्ती विनय चौहान से पांच साल से दोस्ती है। वह मेरे साथ रिलेशनशिप में रहे हैं, इस दौरान कई बार मुलाकात हुई। मैं जानती हूं कि वे भी शादीशुदा हैं, पिछले काफी समय से वो मुझसे मिल नहीं रहे थे। मैं 26 मई को अपनी गाड़ी से सीओ सिटी से मिलने के लिए उनके सरकारी आवास पर पहुंची थी। इसी दौरान उनके परिवार के लोग आ गए। सीओ सिटी की पत्नी और बेटी ने मुझे बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया।

लात और जूतों से पीटा, घसीटकर कमरे में ले गईं इस दौरान मैं उन्हें समझाने की कोशिश करती रहीं, लेकिन उन्होंने एक न मानी। वो लोग मुझे हाथ, लात और जूतों से पीटते रहे। उनकी पत्नी मुझे घसीटकर एक कमरे में ले गईं और उन्होंने मेरा मुंह जूते से बुरी तरह दबा दिया। इस दौरान मेरे शरीर पर कई जगह चोट के निशान आए और मेरी आंख के नीचे का हिस्सा नीला पड़ गया। इसके बाद भी मुझे काफी देर तक कमरे में बंद रखा। इस दौरान सीओ सिटी विनय चौहन अपने परिवार का साथ दे रहे थे। यही नहीं रात दो बजे उन्होंने मुझे दो कॉन्स्टेबल बुलाकर गिरफ्तार करवा दिया।

तुम मर जाओ पर मैं अपने परिवार का साथ दूंगा मैं उन्हें अपने रिलेशन की दुहाई देती रही, उन्होंने कहा कि तुम मर जाओ पर मैं अपने परिवार का साथ दूंगा। जबकि वे मुझे पहले कई बार शादी का झांसा दे चुके थे। वे कहते थे कि मैं तुमसे बहुत जल्दी शादी कर लूंगा। अब जब परिवार तक ये बात सामने आ गई है तो मेरे साथ धोखा कर रहे हैं। महोदय उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। SP सिद्धार्थनगर कर रहे हैं मामले की जांच IG राम कृष्ण भारद्वाज ने इस केस की विवेचना सिद्धार्थनगर की SP प्राची को सौंपी है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि दोनों परिवार के बीच का व्यक्तिगत मामला है। मुकदमा दर्ज होने के बाद सीओ के स्थानांतरण के लिए डीजीपी मुख्यालया को पत्र लिखा गया है।