सिद्धार्थनगर: इटवा थाना अंतर्गत पकड़ी शुक्ल के पास अनियंत्रित स्कूली बस पलटी : बड़ा हादसा टला, बस में बैठी थी करीब 40 बच्चियां, पुलिस को नही मामले की जानकारी

81

इटवा थाना अंतर्गत पकड़ी शुक्ल के पास एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस स्कूल से करीब 35 से 40 बच्चियों को लेकर छुट्टी के बाद उनके घरों में छोड़ने जा रही थी। बताया जाता है ड्राइवर काफी स्पीड से गाड़ी से लेकर जा रहा है। जिस तरह से बस पलटी, बड़ा हादसा हो सकता था। मगर सभी बच्चियां बाल बाल बच गई। कुछ को हल्की चोटें जरूर आयी, मगर सभी अपने अपने घरों के लिए चली गई।


रविवार को अल्फारूक इंटर कालेज अमौना इटवा में छुट्टी के बाद करीब 35 से 40 छात्राएं, जिसमें कुछ छोटी और कुछ बड़ी बच्चियां थी, बस में सवार घर जाने के लिए बैठी। इटवा से आनन्द नगर होते हुए बेलाहसा बस जा रही थी। अभी पकड़ी शुक्ल के पास पहुंची थी कि तेज स्पीड के कारण अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे पलट गई।


मच गई अफरा तफरी

वह तो भला था कि बस पलटी तो फिर धीरे धीरे जाकर किनारे गिरी। बस पलटने से अफरा तफरी मच गई। आसपास जिसने भी घटना देखी, मौके की ओर भागे। काफी भीड़ एकत्रित हो गई। किसी तरह बच्चियों को एक एक करके बाहर निकाला गया। सभी सुरक्षित रहीं। कुछ को हल्की चोटें आई। उनके परिजन आकर उन्हें घर लेते गए। सायं तक बस वही पर पलटी रही। बताया जाता है चालक बुजुर्ग व कंडक्टर नाबालिग था। एसएचओ श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि घटना संज्ञान में नहीं है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…