बारिश में जलमग्न हुआ रुपईडीहा राष्ट्रीय राजमार्ग, नाले की सफाई में लापरवाही बनी बड़ी वजह

132

जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से सड़क पर भरा पानी
रिपोर्ट – अंकित अग्रवाल/ रुपईडीहा, बहराइच।
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कस्बा रुपईडीहा में बीती रात हुई भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पानी में डूब गया। सड़क के दोनों किनारों पर बने नाले पूरी तरह से चोक हो चुके हैं, और इनमें पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। नाले के निर्माण के बाद से अब तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इसकी सफाई नहीं की गई है, जिससे नाला पूरी तरह से जाम हो चुका है।शनिवार की रात मूसलाधार बारिश के 14 से 16 घंटे बीतने के बाद भी राजमार्ग पर पानी जमा हुआ है, जिससे सड़क तालाब की तरह नजर आ रही है। यह कस्बा नेपाल के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है और यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में नेपाली नागरिक जीवनोपयोगी वस्तुओं की खरीदारी के लिए आते हैं। मगर राष्ट्रीय राजमार्ग की इस स्थिति को देखकर वे भी हैरान हैं और कहते हैं, “यह कैसा भारत है जहां राजमार्ग पानी में डूबा हुआ है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नाले का निर्माण तो कर दिया गया है, लेकिन इसके पानी की निकासी के लिए कोई प्रावधान नहीं है। नाला आगे जाकर बंद हो जाता है, जिससे बारिश का पानी सड़क पर ही जमा रहता है। अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो राष्ट्रीय राजमार्ग जल्द ही गड्ढों में तब्दील हो जाएगा।रुपईडीहा नगर पंचायत के अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी बहराइच, मोनिका रानी, को पत्र भेजा है। पत्र में मांग की गई है कि राजमार्ग के दोनों किनारों पर बने नालों की सफाई कराई जाए और इन्हें किसी तालाब या नदी से जोड़ दिया जाए, ताकि ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त हो सके और जल जमाव की समस्या खत्म हो जाए। हालांकि, अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से इस पर त्वरित ध्यान देने की मांग की है, ताकि रूपईडीहा की यह गंभीर समस्या जल्द समाप्त हो सके।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…