बस्ती: सरकारी स्कूल में बार बालाओं के डांस, प्रधानाध्यापक सस्पेंड: बस्ती में 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर हुआ था बार बालाओं के नृत्य का आयोजन, जांच में खुलासा

301

जिला ब्यूरो चीफ़ बस्तीएमएनटी न्यूज़ भरत

बस्ती जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में आजादी की पूर्व संध्या पर बार बालाओं के हुए डांस को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर विभागीय गाज गिरी है। बीएसए अनूप कुमार ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है, यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने व मीडिया रिपोर्ट के आधार पर की गई है।

पूरा मामला गौर थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमक विद्यालय जलालाबाद का है। इस विद्यालय परिसर में बार बालाओं के नृत्य का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विभागीय अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए, अगले ही दिन मीडिया में रिपोर्ट प्रकाशित होने बीएसए ने जांच बैठाई।


यहां के प्रधान में भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा था कि पिछले दो वर्षों से सरकारी स्कूलों में किसी भी प्रकार के आयोजन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। गौर के खंड शिक्षाअधिकारी प्रभात श्रीवास्तव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वंय जांच की और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी।

जांच में खुलासा, प्रधानाध्यापक ने ही आयोजित किया था कार्यक्रम
खंड शिक्षाधिकारी की ओर से सौंपे गए। जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रामीणों से पूछताछ की गई, जिसमें यह बात सामने आई कि प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार की ओर से ही विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इससे पहले अन्य शिकायतों पर उन्हें चेतावनी दी गई थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ, प्रभारी प्रधानाध्यापक से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय गेट के ताले की चाबी वह किसी को नहीं देते हैं, ताला कैसे खुला इसकी जानकारी उन्हें नहीं है

बीएसए बोले: प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है
प्रकरण को लेकर बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…