Pune Cylinder Blast: पुणे शहर के समीप पिंपरी चिंचवड़ में बुधवार को तड़के रसोई गैस के एक सिलेंडर से रिसाव होने के कारण हुए विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

58

Maharashtra News: पुणे में LPG सिलेंडर में रिसाव होने के कारण ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के बाद घर में आग लग गई और पांच लोग घायल हो गए.

एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिंपरी के बौद्ध नगर स्थित एक कमरे में सुबह करीब साढ़े पांच बजे घटी. इसी कमरे में पीड़ित रहते थे. उन्होंने बताया, ‘‘घर में रहने वाले एक व्यक्ति ने गैस चूल्हा जलाया और उसी समय विस्फोट हो गया.’’

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को संदेह है कि रात को गैस का रिसाव हुआ होगा जिसकी वजह से गैस चूल्हा जलाने पर विस्फोट हो गया. पांचों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

ठाणे में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात ठाणे शहर के कलवा इलाके में एक घर में एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने और आग लगने से दो लोग झुलस गए. ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना रात करीब साढ़े आठ बजे हुई, जब घर में रखे मिनी गैस सिलेंडर से गैस लीक हो गई और आग लग गई.


उन्होंने बताया कि दो लोग – अशोक कुमार (52) और उनके पड़ोसी समीर शेख (20) झुलस गए. तड़वी ने बताया कि कुमार गंभीर रूप से झुलस गए थे, इसलिए उन्हें मुंबई से सटे केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि शेख का ठाणे शहर के कलवा सिविक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मियों और टीएमसी के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के कर्मियों ने आग बुझाई. आग के परिणामस्वरूप घर में रखा सामान जल गया, जबकि बगल के घर के लकड़ी के खंभे जल गए.

Pune Cylinder Blast: पुणे शहर के समीप पिंपरी चिंचवड़ में बुधवार को तड़के रसोई गैस के एक सिलेंडर से रिसाव होने के कारण हुए विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.