सिद्धार्थनगर: इटवा रामलीला मैदान का होगा कायाकल्प:नगर पंचायत ने शुरू किया सुंदरीकरण कार्य, चेयरमैन ने निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण

54

इटवा का रामलीला मैदान अब नई चमक के साथ सामने आएगा। नगर पंचायत ने इसे विकसित करने की योजना बनाई है। और इसका काम शुरू हो चुका है। पूरे मैदान का सुंदरीकरण किया जाएगा, जिसमें पूजा स्थल, बाउंड्रीवाल, इंटरलाकिंग, टीनशेड समेत कई अन्य सुधार शामिल हैं। शनिवार को इटवा नगर पंचायत के चेयरमैन ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए।


इटवा का रामलीला मैदान ऐतिहासिक महत्व का स्थल है, जिसे वर्षों से उपेक्षित रखा गया था। भूमि विवाद के चलते इसका विकास रुक गया था, लेकिन अब समझौते के बाद इसका विकास कार्य शुरू हो गया है। नवरात्रि और गणेश महोत्सव के दौरान यहां बड़े धार्मिक आयोजन होते हैं, इसलिए इसका सुंदरीकरण बहुत जरूरी था। नगर पंचायत ने इसे ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाई और निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है।

समय पर पूरा होगा कार्य

शनिवार को इटवा नगर पंचायत के चेयरमैन विकास जायसवाल ने रामलीला मैदान का दौरा किया और चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिया कि गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए निर्धारित समय में काम पूरा करें। इस निरीक्षण के दौरान चेयरमैन के साथ आशीष श्रीवास्तव, घनश्याम जायसवाल, सुनील जायसवाल, अमित दूबे, कृष्णा मिश्रा, और सुरेश प्रजापति समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…