बलरामपुर में दो संविदा बस चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई: मानदेय से होगी कटौती, चालक की लापरवाही से हुआ था कार में टक्कर

201

बलरामपुर में दो बस संविदा संचालकों पर जमाने की कार्रवाई की गई है। बस संचालन पर लापरवाही के चलते एआरएम ने जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि दोनों संविदा चालकों के मानदेय से कटा जाएगा। वहीं ऐसी लापरवाही दोबारा ना हो जिसको लेकर दोनों को चेतावनी दी गई है। वहीं विभाग द्वारा चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा लापरवाही मिलती है, तो संविदा समाप्त कर दी जाएगी।

36 दिन ऑफ रूट रही बस

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक संविदा चालक उमाकांत कसौधन लापरवाही से बस चलाते हुए पचपेड़वा क्षेत्र के रामनगर ओवरब्रिज पर एक कार को टक्कर मार दिए थे। जिसमें बस दुर्घटना होने के कारण निगम की बस पचपेड़वा थाने में खड़ी हो गई थी। जिसके चलते एक महीने 6 दिन बस रूट पर नहीं चली और 36 दिन ऑफ रूट रहा।

जुर्माने की राशि किस्तवार कटौती

साथ ही बस के हादसे में कार की हेडलाइट व अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी मरम्मत का खर्च विभाग काे वहन करना पड़ा था। क्योंकि बस दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई थी। इसी तरह वही संविदा चालक दद्दूधर दूबे जब 12 अगस्त को अपनी बस कार्यशाला में खड़ी करने आए। तो जांच में भी सामने आया कि बस के शीशे पर वाइपर नहीं पाया गया। वाइपर गायब होने के बारे में चालक कुछ जवाब भी नहीं दे पाया। वाइपर गायब होने से विभाग को राजस्व की क्षति हुई है। जिसके चलते एक के ऊपर हादसे को लेकर और दूसरे के ऊपर विभागीय लापरवाही को लेकर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। वहीं दोनों चालकों के जुर्माने की राशि किस्तवार उनके मानदेय से कटौती की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…