बरेली नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार तीन लोगों की मौत

85

बरेली: नेशनल हाइवे पर मंगलवार की रात करीब 10:15 बजे एक भयानक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक ही बाइक पर एक पुरुष और दो महिलाएं सवार थीं. सभी बरेली से रामपुर की ओर वापस अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही बाइक राधा कृष्ण मंदिर के पास स्थित कट से आगे निकली, तभी एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी, कि सभी बाइक से नीचे सड़क पर गिर गए. इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी. मृतकों की पहचान मोहम्मद यासीन (पुत्र शमसुद्दीन), चमन (पत्नी मोहम्मद यासीन) और फिरोसीन (पुत्री मोहम्मद यासीन) के रूप में हुई है. यह सभी खाता नगरिया थाना मिलक, जनपद रामपुर के निवासी थे.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…