एकदिवसीय भ्रमण पर जनपद पहुंचे प्रभारी मंत्री, ’भाजपा सदस्यता अभियान’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

69

केंद्र में मोदीजी एवं प्रदेश में योगीजी के नेतृत्व में लाखों लोग लेंगे भाजपा की सदस्यता-मा0 प्रभारी मंत्री

श्रावस्ती। जनपद के प्रभारी मंत्री/माननीय राज्यमंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री राकेश कुमार राठौर जी ’गुरू’ आज अपने एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे। जनपद पहुंचने पर भिनगा स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने अगुवानी कर स्वागत किया। तत्पश्चात् मा0 मंत्री जी ने गार्ड की सलामी ली। इस दौरान मा0 प्रभारी मंत्री ने जनपद के पार्टी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं के साथ भेंटवार्ता की।
तदोपरान्त मा0 मंत्री जी भिनगा स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचकर ’भाजपा सदस्यता अभियान’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, मा0 जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय, जिला महामंत्री दिवाकर शुक्ला ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मा0 मंत्री जी द्वारा भाजपा की सदस्यता दिलायी गई।
मा0 प्रभारी मंत्री ने भाजपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। केंद्र में मोदीजी एवं प्रदेश में योगीजी के नेतृत्व में लाखों लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। दो सितंबर को भारत के मा0 प्रधानमंत्री जी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से सदस्यता ग्रहण कर इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसी के तहत आज भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ा जा सके। और श्रावस्ती जिले में सदस्य बनाने का जो लक्ष्य मिला है, इसको हम पूरा करेंगे। उन्होने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों के मन में सम्मान का भाव है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरब से लेकर पश्चिम तक हर व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना चाहता है। हमें हर उस व्यक्ति तक पहुंचना है जो हमारी प्रतीक्षा कर रहा है। हमारा लक्ष्य एक ही होना चाहिए। इससे पूर्व प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी ने भी सदस्यता अभियान के तहत टोल फ्री नंबर डायल कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
उक्त अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा महेश मिश्रा ओम, शंकर दयाल पाण्डेय, संजय कैराती सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।