अनंत अंबानी ने लालबाग के राजा के लिए दिया 20 किलो का मुकुट, जानें कितनी है कीमत?

277

 

 

Lalbaugcha Raja: मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा की पहली झलक गुरुवार को दिखाई गई. आज से भक्तों के लिए दर्शन की व्यवस्था शुरू की गई है.


मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने लालबाग के राजा के लिए 20 किलो के सोने का मुकुट अर्पित किया है. इसकी कीमत 16 करोड़ रुपये हैं. अनंत अंबानी ने श्रद्धा भाव से मुकुट को गणेश मंडल को सौंपा है. अनंत अंबानी को लालबाग सार्वजनिक गणेश मंडल के ओर से मंडल के वर्किंग कमेटी का प्रिंसिपल एडवाइजर नियुक्त किया जाता है. अंबानी का परिवार हर साल गणपति बप्पा के लिए श्रद्धा से दान देता है.

https://x.com/LalbaugchaRaja/status/1831817049380942229?t=UUBMM7R3bHTNPh1JdQL7TA&s=19

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )