गुड न्यूज! 9.5 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, PM मोदी कल जारी करेंगे सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त

182

देशभर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को 5 अक्टूबर को डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों कों सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों कों सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती हैं. फिलहाल, किसानों को 17 किस्तें दी जा चुकी हैं. 18वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

वाशिम जिला प्रशासन की जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में देशभर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. देशभर के लगभग 2.5 करोड़ किसान वेबकास्ट के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिनमें 732 कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), एक लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और पांच लाख सामान्य सेवा केंद्र शामिल हैं.

पीएम-किसान की 18वीं किस्त जारी होने के साथ ही इस योजना के तहत कुल वितरण 3.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा. इससे 11 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा. इससे ग्रामीण विकास और कृषि समृद्धि के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है. अब तक महाराष्ट्र में 17 किस्तों में लगभग 1.20 करोड़ किसानों को 32,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं, जो सभी राज्यों के लिए दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है.

वहीं, 18वीं किस्त में राज्य के करीब 91.51 लाख किसानों को 1,900 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त के तहत महाराष्ट्र के किसानों को करीब 2,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ भी जारी करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के तहत पूरी हो चुकी 7,516 परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

वह 9,200 एफपीओ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और ‘मवेशियों और स्वदेशी सेक्स सॉर्टेड सीमेन प्रौद्योगिकी के लिए एकीकृत जीनोमिक चिप’ और ‘ग्राम पंचायतों को सामाजिक विकास अनुदान का ई-वितरण’ के साथ-साथ एमएसकेवीवाई 2.0 के तहत पांच सौर पार्कों का शुभारंभ करेंगे.

किसान यहां करें संपर्क
पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )