तीसरे दिन भी नहीं मिला सुराग, अब SDRF लगी:बस्ती में सूदखोरों से परेशान युवक कुआनों में कूदा था, मिला था सुसाइड नोट

76

बस्ती में सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान होकर कुआनों नदी में कूद युवक का 3 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। अब युवक को तलाशने के लिए SDRF की टीम लगाई गई है। सुबह से ही SDRF कुआनों नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है।


बता देंं कि नगर थाना क्षेत्र के महरीपुर निवासी विफई ने एक फाइनेंस कंपनी से कर्ज लिया था। पर वह कर्ज की किस्त समय से जमा नहीं करा पा रहा था। रिकवरी एजेंट उसे कर्ज अदायगी के लिए बार-बार परेशान कर रहे थे। गाली-गलौज कर रहे थे। इससे परेशान होकर विफई हाइवे को जोड़ने वाले अमहट पुल पहुंचा। यहां कपड़े निकाले, मोबाइल रखा और कुआनों नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को युवक के कपड़ों में उसे एक सुसाइड नोट और उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ। मोबाइल से ही विफई की पहचान हुई।

पुलिस ने स्थानीय गोताखारों की मदद से विफई को खोजना शुरू किया, पर कुछ पता नहीं चल सका। आखिरकार SDRF को बुलाना पड़ा। रविवार सुबह से ही SDRF की टीम सच ऑपरेशन चला रही है, पर अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है।


नमक रोटी खा लेना, पर कर्ज मत लेना’

पुलिस को विफई के कपड़ों से जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है, उसमें कर्ज के चलते बार-बार फोन कर परेशान करने, गालियां देने सहित अन्य बातें लिखी हैं। यह भी लिखा है कि नून रोटी खा लेना, लेकिन कभी किसी से कर्ज न लेना। इंस्पेक्टर नगर कोतवाली राना देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि युवक की तलाश के लिए SDRF की टीम नदी में उतरी है, सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पता चला है कि युवक को नदी में कूदते किसी ने देखा नहीं था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )