विजयादशमी पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की विशिष्ट पूजा, करी लोक कल्याण की प्रार्थना

66

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी पर्व के अवसर पर शनिवार प्रातःकाल विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत श्रीनाथ जी (शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ) के पूजन से हुई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने नाथपंथ की परंपरा का पालन करते हुए श्रीनाथ जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।

इसके बाद, गोरखनाथ मंदिर में स्थित सभी देव विग्रहों का भी विशिष्ट पूजन किया गया। प्रातः काल, गोरक्षपीठाधीश्वर ने मंदिर के शक्तिपीठ में मां जगतजननी की पूजा की और फिर गर्भगृह में जाकर महायोगी गोरखनाथ जी के समक्ष हाजिरी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने गुरु गोरखनाथ जी की आरती भी उतारी।

गोरक्षपीठाधीश्वर ने श्रद्धापूर्वक श्रीनाथ जी और सभी देव विग्रहों की परिक्रमा की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस दौरान, नाथपंथ के पारंपरिक वाद्य यंत्रों-नागफनी, शंख, ढोल, घंट, और डमरू-की गूंज से पूरा मंदिर परिसर भक्ति भाव में गूंजता रहा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )