बंजरिया मे जय श्री राम के जय घोष के साथ हुआ रावण पुतला का दहन

87

संतोष मिश्रा
बहराइच। जनपद बहराइच के थाना रुपईडीहा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर के बंजरिया मे परंपरागत तरीके से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से दशहरे का आयोजन किया गया। आसपास के दर्जनों गांव के हजारों मेलार्थियों का हुजूम देर शाम तक चलता रहा। बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयदशमी के एक दिन पूर्व बाहर से आए नाट्य कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया गया तथा दूसरे दिन शनिवार को रावण वध के साथ दशहरा का महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बाह्य नाट्य कलाकारों द्वारा आकर्षक रूप से राम रावण युद्ध व रावण वध का सजीव प्रदर्शन किया गया। मेले के दौरान प्रधान प्रतिनिधि पंकज आर्य, मेला कमेटी अध्यक्ष श्रवण वर्मा, दुर्गा पूजा कमेटी अध्यक्ष अनिरुद्ध वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रुपईडीहा पुलिस उपनिरीक्षक विजय कुमार, संतोष कुमार यादव, गोविन्द कुमार यादव मय पुलिस टीम के साथ बराबर मुस्तैद रहे।