नेपाल में आज दशहरा पर्व के दृष्टिगत  भारत-नेपाल सीमा पर एस. एस. बी ने बढ़ाई चौकसी

79

श्रावस्ती।पड़ोसी देश नेपाल में आज दिनांक 13.10.24 को दशहरा पर्व मनाया जा रहा है जिसके मद्देनजर श्री रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के दिशा निर्देशन में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है । कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के कुशल नेतृत्व में सीमा पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं । इस अवसर पर सीमा पर तैनात सभी 12 सीमा चौकियो के जवानों के द्वारा लगातार गश्त, चेकिंग और निगरानी के माध्यम से सुरक्षा को और पुख्ता किया गया है । सुरक्षा के इन प्रबंधों का उद्देश्य सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, तस्करी, घुसपैठ और अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकना है । इसके साथ ही दोनों देशों के नागरिकों के बीच सद्भाव और शांति बनाए रखना भी प्राथमिकता है, ताकि दशहरा पर्व का आनंद बिना किसी रुकावट के मनाया जा सके।कमांडेंट 62वीं वाहिनी ने बताया है कि सीमा पर तैनात जवान हर संभावित चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। स्थानीय एवं नेपाल की सुरक्षा एजेंसियो के साथ समन्वय कर सभी संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है । इसके अलावा सीमावर्ती नागरिकों से भी अपील की जाती है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके । इस पर्व के दौरान नागरिकों की सुरक्षा और सीमा की अखंडता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है, और हम इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं ।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती