एस. एस. बी के द्वारा कराई गई साइबर जागरूकता माह के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की गई।

22

एस. एस. बी के द्वारा कराई गई साइबर जागरूकता माह के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की गई।

        

श्रावस्ती।रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के दिशा निर्देशन में निरीक्षक (संचार) अनित कुमार राठौड़ के द्वारा साइबर जागरूकता माह के अवसर पर श्रावस्ती स्थित राजा वीरेन्द्र कांत सिंह डिग्री कॉलेज, भिनगा में कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रो को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान करना था ।कार्यशाला में निरीक्षक अनित कुमार राठौड़ ने साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर  जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया की सुरक्षा, पासवर्ड प्रबंधन, साइबर अपराध से बचाव के उपाय और डिजिटल डेटा की सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने छात्रो को साइबर खतरों से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी और उन्हें सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए । इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने साइबर सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका निरीक्षक अनित कुमार राठौड़ ने विस्तार से उत्तर दिया । छात्रो ने कार्यशाला के दौरान साइबर सुरक्षा के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारिया प्राप्त की जिससे उन्हें डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रूप से संचालित होने में सहायता मिलेगी कार्यशाला में उपस्थित छात्रों और शिक्षको ने इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की और इसे उनके लिए अत्यंत उपयोगी बताया । कमांडेंट 62वीं वाहिनी ने इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कि पहले भी इस तरह की कार्यशाला कराई गई है एवं भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाओं के आयोजन कराने का आश्वासन दिया । इस दौरान अन्य जवान, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती