जनपद बलरामपुर से वांछित, रु0 50 हजार का इनामिया अभियुक्त, सर्विलांस व थाना कोतवाली भिनगा की संयुक्त टीम के साथ पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, एक अदद तमंचा एक खोखा कारतूस,एक जिंदा कारतूस 315 बोर,एक मोटरसाइकिल बरामद

103

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर/भिनगा श्री संतोष कुमार के कुशल निर्देशन में दिनांक 17.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक भिनगा श्री भानु प्रताप सिंह मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान सर्विलान्स सेल प्रभारी उ0नि0 श्री नितिन यादव मय टीम मिले, पुलिस टीम की आपस बातचीत के दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक इनामिया अपराधी जिसे बलरामपुर की पुलिस तलाश कर रही है आज मोटरसाइकिल से अंटा तिराहे से होकर जनकीनगर जाने वाले रास्ते पर अभी जाने वाला है मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस द्वारा अंटा तिराहे से जानकी नगर जाने वाले कच्चे रास्ते पर कुछ दूर बाद अंटा तिराहे की तरफ से एक मोटरसाइकिल के आने की रोशनी दिखायी दिया जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल चालक पुलिस वालों को अचानक देख कर मोटरसाइकिल को मोड़ कर भागना चाहा जिअपरु मोटरसाइकिल गिर गयी पुलिस वाले जैसे ही उसकी तरफ बढे तो वह व्यक्ति उठ कर जंगल के अन्दर की तरफ भागने लगा जिसपर पुलिस वालो द्वारा उसे रुकने के लिए कहा गया तो वह व्यक्ति पुलिस वालो को जान से मारने की नियति से अपने तमंचे से फायर कर दिया जो प्रभारी निरीक्षक भिनगा श्री भानु प्रताप सिंह के पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में बायी तरफ छूते हुए निकल गयी इस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही में अभियुक्त के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक लाल रंग की मोटरसाइकिल जिसका चेंचिस नम्बर MD2A11CY3LPG58252 बरामद हुई। पूछताछ पर उक्त अभियुक्त नें अपना नाम सोनू उर्फ ननके पुत्र मेवा लाल निवासी खटिकनपुरवा इन्सपेक्टरपुरवा मौजा पूरे दीनामगढ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती बताया और बताया कि कुछ दिन पहले जनपद बलरामपुर में थाना क्षेत्र महराजगंज तराई अन्तर्गत भेड़ चोरी किया था जिसमें बलरामपुर की पुलिस उसकी तलास कर रही थी। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ ननके पर श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा 50000/- रूपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था तथा इसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास,चोरी,पशु चोरी, आर्म्स एक्ट आदि अन्य अपराधों के लगभग जनपद गोंडा में 08,बलरामपुर में 04,बहराइच में 05 तथा श्रावस्ती में 05 मुकदमें दर्ज हैं । उपरोक्त थाना इकौना का हिस्ट्रीसीटर अपराधी है तथा जनपद गोण्डा व बहराइच मे गैंगस्टर एक्ट का वांछित भी है। अभियुक्त के पास से बरामदगी के आधार पर थाना को0 भिनगा पर मु0अ0सं0 415/2024 धारा 109 BNS व 3/25 आर्म्स अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।


*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
सोनू उर्फ ननके पुत्र मेवा लाल निवासी खटिकनपुरवा इन्सपेक्टरपुरवा मौजा पूरे दीनामगढ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती

*बरामदगी*
एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल


*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*

1.मु0अ0सं0 007/2022 धारा 457,380,411 भादवि थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना जनपद श्रावस्ती ।
2.मु0अ0सं0 017/2022 धारा 457,380,411 भादवि थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना जनपद श्रावस्ती
3.मु0अ0सं0 020/2022 धारा 41,411,414 भादवि थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना जनपद श्रावस्ती
4.मु0अ0सं0 065/2023 धारा 307,34,504,506 भादवि थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती ।
5.मु0अ0सं0 065/2023 धारा 3/25 A.Act थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती ।
6.मु0अ0सं0 283/2012 धारा 41,109 सीआरपीसी थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
7.मु0अ0सं0 014/2023 धारा 457,380,411 भादवि थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर
8.मु0अ0सं0 023/2023 धारा 380,411 भादवि थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर
9.मु0अ0सं0 029/2023 धारा 457,380,411 भादवि थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर
10.मु0अ0सं0 422/2020 धारा 401,413 भादवि थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा
11.मु0अ0सं0 120/16 धारा 379,411 भादवि थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा
12.मु0अ0सं0 172/16 धारा 3/25 A.Act थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा
13.मु0अ0सं0 177/16 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर अधि0 थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा
14.मु0अ0सं0 331/15 धारा 382,411 भादवि थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा
15.मु0अ0सं0 333/15 धारा 4/25 A.Act थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा
16.मु0अ0सं0 30/2006 धारा 354 भादवि थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा
17.मु0अ0सं0 358/2020 धारा 379,411 भादवि थाना धानेपुर जनपद गोण्डा
18.मु0अ0सं0 025/2020 धारा 457,380 भादवि थाना परसपुर जनपद गोण्डा
19.मु0अ0सं0 569/2020 धारा 379,411 भादवि थाना को0 देहात जनपद बहराइच
20.मु0अ0सं0 423/2020 धारा 457,380,411 भादवि थाना पयागपुर जनपद बहराइच
21.मु0अ0सं0 082/2022 धारा 457,380,411 भादवि थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच
22.मु0अ0सं0 047/2020 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर अधि0 थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
23.मु0अ0सं0 149/2021 धारा 395,412 भादवि थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
24.मु0अ0सं0 278/2022 धारा 174 भादवि थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच

*गिरफ्तारी टीम*
1.श्री भानु प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती ।
2.वरि0उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती ।
3.उ0नि0 श्री राणा विशाल प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बंठिहवा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती ।
4.हे0का0 रणविजय सिंह थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती ।
5.हे0का0 तौसीफ खां थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती ।
6.हे0का0 अवनीश विक्रम सिंह थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती ।
7.का0 दिव्याँशू श्रीवास्तव थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती ।

*सर्विलांस टीम*

1.उ0नि0 श्री नितिन यादव प्रभारी सर्विलांस शाखा जनपद श्रावस्ती
2.का0 अभिषेक सिंह सर्विलांस शाखा जनपद श्रावस्ती
3.का0 अमित पाल।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर/भिनगा श्री संतोष कुमार के कुशल निर्देशन में दिनांक 17.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक भिनगा श्री भानु प्रताप सिंह मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान सर्विलान्स सेल प्रभारी उ0नि0 श्री नितिन यादव मय टीम मिले, पुलिस टीम की आपस बातचीत के दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक इनामिया अपराधी जिसे बलरामपुर की पुलिस तलाश कर रही है आज मोटरसाइकिल से अंटा तिराहे से होकर जनकीनगर जाने वाले रास्ते पर अभी जाने वाला है मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस द्वारा अंटा तिराहे से जानकी नगर जाने वाले कच्चे रास्ते पर कुछ दूर बाद अंटा तिराहे की तरफ से एक मोटरसाइकिल के आने की रोशनी दिखायी दिया जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल चालक पुलिस वालों को अचानक देख कर मोटरसाइकिल को मोड़ कर भागना चाहा जिअपरु मोटरसाइकिल गिर गयी पुलिस वाले जैसे ही उसकी तरफ बढे तो वह व्यक्ति उठ कर जंगल के अन्दर की तरफ भागने लगा जिसपर पुलिस वालो द्वारा उसे रुकने के लिए कहा गया तो वह व्यक्ति पुलिस वालो को जान से मारने की नियति से अपने तमंचे से फायर कर दिया जो प्रभारी निरीक्षक भिनगा श्री भानु प्रताप सिंह के पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में बायी तरफ छूते हुए निकल गयी इस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही में अभियुक्त के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक लाल रंग की मोटरसाइकिल जिसका चेंचिस नम्बर MD2A11CY3LPG58252 बरामद हुई। पूछताछ पर उक्त अभियुक्त नें अपना नाम सोनू उर्फ ननके पुत्र मेवा लाल निवासी खटिकनपुरवा इन्सपेक्टरपुरवा मौजा पूरे दीनामगढ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती बताया और बताया कि कुछ दिन पहले जनपद बलरामपुर में थाना क्षेत्र महराजगंज तराई अन्तर्गत भेड़ चोरी किया था जिसमें बलरामपुर की पुलिस उसकी तलास कर रही थी। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ ननके पर श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा 50000/- रूपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था तथा इसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास,चोरी,पशु चोरी, आर्म्स एक्ट आदि अन्य अपराधों के लगभग जनपद गोंडा में 08,बलरामपुर में 04,बहराइच में 05 तथा श्रावस्ती में 05 मुकदमें दर्ज हैं । उपरोक्त थाना इकौना का हिस्ट्रीसीटर अपराधी है तथा जनपद गोण्डा व बहराइच मे गैंगस्टर एक्ट का वांछित भी है। अभियुक्त के पास से बरामदगी के आधार पर थाना को0 भिनगा पर मु0अ0सं0 415/2024 धारा 109 BNS व 3/25 आर्म्स अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
सोनू उर्फ ननके पुत्र मेवा लाल निवासी खटिकनपुरवा इन्सपेक्टरपुरवा मौजा पूरे दीनामगढ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती

*बरामदगी*
एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*

1.मु0अ0सं0 007/2022 धारा 457,380,411 भादवि थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना जनपद श्रावस्ती ।
2.मु0अ0सं0 017/2022 धारा 457,380,411 भादवि थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना जनपद श्रावस्ती
3.मु0अ0सं0 020/2022 धारा 41,411,414 भादवि थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना जनपद श्रावस्ती
4.मु0अ0सं0 065/2023 धारा 307,34,504,506 भादवि थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती ।
5.मु0अ0सं0 065/2023 धारा 3/25 A.Act थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती ।
6.मु0अ0सं0 283/2012 धारा 41,109 सीआरपीसी थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
7.मु0अ0सं0 014/2023 धारा 457,380,411 भादवि थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर
8.मु0अ0सं0 023/2023 धारा 380,411 भादवि थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर
9.मु0अ0सं0 029/2023 धारा 457,380,411 भादवि थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर
10.मु0अ0सं0 422/2020 धारा 401,413 भादवि थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा
11.मु0अ0सं0 120/16 धारा 379,411 भादवि थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा
12.मु0अ0सं0 172/16 धारा 3/25 A.Act थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा
13.मु0अ0सं0 177/16 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर अधि0 थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा
14.मु0अ0सं0 331/15 धारा 382,411 भादवि थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा
15.मु0अ0सं0 333/15 धारा 4/25 A.Act थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा
16.मु0अ0सं0 30/2006 धारा 354 भादवि थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा
17.मु0अ0सं0 358/2020 धारा 379,411 भादवि थाना धानेपुर जनपद गोण्डा
18.मु0अ0सं0 025/2020 धारा 457,380 भादवि थाना परसपुर जनपद गोण्डा
19.मु0अ0सं0 569/2020 धारा 379,411 भादवि थाना को0 देहात जनपद बहराइच
20.मु0अ0सं0 423/2020 धारा 457,380,411 भादवि थाना पयागपुर जनपद बहराइच
21.मु0अ0सं0 082/2022 धारा 457,380,411 भादवि थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच
22.मु0अ0सं0 047/2020 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर अधि0 थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
23.मु0अ0सं0 149/2021 धारा 395,412 भादवि थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
24.मु0अ0सं0 278/2022 धारा 174 भादवि थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच

*गिरफ्तारी टीम*
1.श्री भानु प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती ।
2.वरि0उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती ।
3.उ0नि0 श्री राणा विशाल प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बंठिहवा थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती ।
4.हे0का0 रणविजय सिंह थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती ।
5.हे0का0 तौसीफ खां थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती ।
6.हे0का0 अवनीश विक्रम सिंह थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती ।
7.का0 दिव्याँशू श्रीवास्तव थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती ।

*सर्विलांस टीम*

1.उ0नि0 श्री नितिन यादव प्रभारी सर्विलांस शाखा जनपद श्रावस्ती
2.का0 अभिषेक सिंह सर्विलांस शाखा जनपद श्रावस्ती
3.का0 अमित पाल।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती